Hindenburg ने अडानी ग्रुप को लेकर एक और सनसनीखेज खुलासा किया है. अमेरिकी रिसर्च फर्म का दावा है कि अडानी ग्रुप मनी लॉन्ड्रिंग और फ्रॉड की जांच की गई है. हिंडनबर्ग के ताजा आरोप के मुताबिक, स्विस बैंक ने अडानी के कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. स्विस बैंक ने 31 करोड़ डॉलर (करीब 2600 करोड़ रुपए) से ज्यादा की रकम को फ्रीज किया है.
#adanihindenburg #adanigroup #swissbank #adanipower #adani #gautamAdani
~PR.147~ED.148~HT.334~